महर्षि मार्कंडेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में “क्रिटिकल केयर नर्सिंग” पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

6 सितंबर 2023

अजय सिंगल, रजिस्ट्रार, ऍम ऍम यू ने बताया कि महर्षि मार्कंडेश्वर कॉलेज ऑफ नर्सिंग ने क्रिटिकल केयर में नर्स प्रैक्टिशनर को के ज्ञान को सशक्त और सुदृढ़ बनाये जाने के लिए “क्रिटिकल केयर नर्सिंग” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । सत्र की शुरुआत सहायक प्रोफेसर दीक्षा शर्मा द्वारा “क्रिटिकल केयर नर्सिंग और सीवीपी मॉनिटरिंग” पर की गई, जिसमें उन्होंने क्रिटिकल केयर नर्सिंग में देखभाल के स्तर के साथ-साथ क्रिटिकल केयर के 7 सी के बारे में बताया। इसके अलावा, उन्होंने केंद्रीय शिरापरक दबाव की निगरानी की प्रक्रिया के बारे में बताया जिसमें उन्होंने सीवीपी मॉनिटरिंग के प्री, इंट्रा और पोस्ट प्रक्रियात्मक चरणों के बारे में चर्चा की।

सत्र में नर्सिंग की छात्राओं को भी सम्बोधन का मौका दिया गया जिसमे छात्रा पारुल और जागृति ने जारी रखा, जिसमें उन्होंने डिफिब्रिलेटर और कार्डियोवर्जन के साथ-साथ उनके कार्य तंत्र और उद्देश्यों पर चर्चा की। फिर, सत्र को बी.एससी. की छात्रा कीर्ति ने जारी रखा उन्होंने अन्य छात्रों पर चरणबद्ध प्रक्रिया का प्रदर्शन करके क्रिटिकल केयर के मूल्यांकन के बारे में बताया। उन्होंने वेंटिलेटर की कार्यप्रणाली के साथ-साथ इसके विभिन्न तरीकों के बारे में बताया। एबीजी विश्लेषण की व्याख्याओं के बारे में भी बताया गया और बीएससी की छात्रा महिमा द्वारा भी आईसीयू में संक्रमण नियंत्रण पर सत्र लिया गया जिसमें हेमोडायनामिक मॉनिटरिंग के तरीकों और प्रक्रिया के दौरान उठाए गए महत्वपूर्ण कदमों पर ध्यान केंद्रित किया गया और अंत में सत्र बीएससी की छात्रा ज्योति द्वारा लिया गया जिसमें उन्होंने पल्स ऑक्सीमेट्री के उपयोग और आवश्यकता के बारे में बताया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन से कार्यशाला का समापन किया गया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news