माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट और हंगर डिफेंस आर्मी द्वारा लगाया गया एंटी रेबीज वैक्विनेशन कैंप

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

17 अगस्त 2024

माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट और हंगर डिफेंस आर्मी की ओर से शनिवार को एंटी रेबीज वैक्सीन कैंप लगाया गया। इस कैंप में चंबाघाट ओर शहर के आस पास घूम रहे आवारा कुत्तों को एंटी रेबीज वैक्सीन लगाई गई। कैंप का उद्देश्य न केवल एंटी रेबीज वैक्सीन लगाना था जबकि लोगों को जानवरों के प्रति प्यार के लिए जागरूक करना भी था। इस कैंप में पच्चीस कुत्तों को एंटी रेबीज टीका लगाया गया।कुत्तों को रेबीज का टीका लगवाने से उनमें रेबीज वायरस के विरुद्ध प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है। टीकाकरण से कुत्तों में रेबीज होने का खतरा बहुत कम हो जाता है।

माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक सूरज शानू और हंगर डिफेंस आर्मी की ओर से आयुष ने बताया की माँ शूलिनी सेवा ट्रस्ट ओर हंगर डिफेंस आर्मी पहले भी इस तरह के एंटी रेबीज वैक्विनेशन कैंप अयोजित कर चूका है और आगे भी जानवरों और जनकल्याण के लिए ऐसे कार्य करता रहेगा। इस मौके पर वार्ड नंबर सत्रह के पार्षद श्री सरदार सिंह ठाकुर जी इस पुनीत कार्य में शामिल हुए साथ ही ट्रस्ट के स्वयंसेवक शुभी मौजूद रहे और कैंप को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

Share the news