मात्र चार दिनों में भराड़ी पुलिस ने हरिदेवी देवी मंदिर जोल में की गई चोरी के मामले के चोरो को पकड़ लिया है

मात्र चार दिनों में भराड़ी पुलिस ने हरिदेवी देवी मंदिर जोल में की गई चोरी के मामले के चोरो को पकड़ लिया है । इन चोरो ने सेंध,लगाकर शिव परिवार मन्दिर के गल्ले को तोड़कर नगदी उड़ ले गए थे ।
बता दें भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव जोल के साथ स्थित हरिदेवी मन्दिर के साथ शिव परिवार मन्दिर से गत मंगलवार रात को चोरो ने चोरी की थी,मन्दिर के पुजारी राज कुमार ने बताया कि जब वह बुधवार सुबह मन्दिर पहुंचा तो देखा कि शिव परिवार मन्दिर के गेट का लोहे का दरवाजा टूटा हुआ था, और गल्ला गायब था ।जिसकी सूचना मैने स्थानीय लोगो को दी और लोगो के साथ मिलकर गल्ले की तलाश की तो यह साथ लगती पौडियो पर टूटी हुई अवस्था मे मिला और इसमें कोई भी नगदी नही थी। जिस पर इसकी सूचना भराड़ी पुलिस को दी थी।

थाना प्रभारी दलीप चन्द ने बताया कि उन्होंने अपनी अगुवाई में टीम का गठन किया और क्षेत्र के सी सी टी वी फुटेज घनगलाने शुरू किए तो दो युवकों की पहचान की गई ,फुटेज में दोनों के चेहरे धुंधले नजर आ रहे थे, इनकी फ़ोटो निकाल कर साथ लगते क्षेत्र में इनकी पूछताछ की गई। जिस पर दोनों युवकों को पकड़ा गया ,इन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दोनों चोरी करने की बात कबूल कर ली है। इनसे पूछताछ की जा रही हैं। दोनों आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ (लखा),रोपड़ी मेहरे ,मनीष कुमार कुठेड़ा मलांगण के रूप में हुई है।

डी.एस.पी अनिल ठाकुर ने बताया कि दोनों से गहनता से पूछताछ की जा रही हैं, और सोमवार को दोनों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Share the news