माॅस्को में आयोजित होने वाली वल्र्ड ग्रैपलिंग चैंपियनशिप में हिमाचल से चयनित 10 खिलाड़ियों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता की जाएगी प्रदान

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

13 अक्तूबर 2023

माॅस्को में आयोजित होने वाली वल्र्ड ग्रैपलिंग चैंपियनशिप-2023 के सब-जूनियर और जूनियर वर्ग में हिमाचल प्रदेश से चयनित 10 खिलाड़ियों को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। प्रदेश ग्रैपलिंग कमेटी के महासचिव गोपाल चंद ने खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह से भेंट की और इस प्रतिस्पर्धा में शामिल होने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने कहा कि सरकार की ओर से इन खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता के अलावा हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा। उन्होेने इस प्रतियोगिता के लिए सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news