मीनाक्षी लेखी बोलीं, जी-20 की तैयारियों में किस बात का श्रेय लेना चाहती है दिल्ली सरकार

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

5 सितंबर 2023

Meenakshi Lekhi attacks Kejriwal government over preparations for G-20 summit

जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच टकराव थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले में अब केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा है कि तैयारियों के क्रम में दिल्ली की सूरत बदलने को लेकर आप सरकार किस बात के लिए श्रेय लेना चाहती है।

शिवलिंग के आकार वाले फव्वारों को लेकर विवाद पर भी उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेता सनातन को नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि किसी पत्थर को सिर्फ कोई आकार दे देने से ही वह शिवलिंग नहीं हो जाता है। मीनाक्षी लेखी ने एक इंटरव्यू में कहा कि आप नेता दिल्ली को सुंदर बनाने का दावा करते हैं। लेकिन असलियत यही है कि एलजी ने केवल दो माह की अवधि में जी-20 के लिहाज से सभी व्यवस्थाएं कराईं।

जी-20 सम्मेलन की अहमियत समझाई
लेखी ने बातचीत के दौरान भारत के ग्लोबल साउथ की आवाज बनकर उभरने को रेखांकित करते हुए कहा कि जी-20 बहुत महत्वपूर्ण समूह है, जहां विश्व की दो-तिहाई आबादी बसती है और वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद इसकी करीब 85 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार में 75 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी है।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news