मुख्यमंत्री-उपमुख्यमंत्री के गृह जिले हमीरपुर-ऊना के हिस्से आएगा कांगड़ा में प्रस्तावित सोलर प्लांट

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

30 जून 2023

सौर ऊर्जा उत्पादन को लेकर संभावना तलाश रहे कांगड़ा जिले से यह बड़ी परियोजना स्थानांतरित होने के आसार बन रहे हैं। कांगड़ा के हाथों से छिटक कर पांच मेगावाट की यह सोलर प्लांट परियोजना मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह जिले हमीरपुर और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के गृह क्षेत्र ऊना में स्थापित करने की चर्चा चल रही है। इसका कारण प्रोजेक्ट के लिए कांगड़ा में पर्याप्त और उचित भूमि उपलब्ध न होना बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक देहरा और ज्वालामुखी में इसके लिए जमीन चिह्नित की गई थी। देहरा में बढल ठोर, डेह पुखर, चनौर और बनखंडी में किसी एक क्षेत्र में सोलर प्लांट लगाए जाने की योजना थी, लेकिन हालांकि हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत परिषद (एचपीपीसीएल) ने देहरा हलके की तमाम साइटों को रिजेक्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये सभी साइटें खड्डों के किनारे पर स्थित हैं। वहीं, इसके बाद ज्वालामुखी में खुंडियां, अधे दी हट्टी और गगड़ूही में संबंधित विभाग की ओर से जगह चिह्नित की गई। यहां भी बात नहीं बन पा रही है, क्योंकि यहां पर एक साथ 200 से 250 कनाल जगह उपलब्ध नहीं है। हालांकि गगड़ूही में 200 कनाल से अधिक जगह एक साथ उपलब्ध है।

यहां सोलर प्लांट स्थापित किया जा सकता है। इसके लिए संबंधित विभाग की एक टीम जल्द निरीक्षण करेगी और इसके बाद भी कोई फैसला हो पाएगा। अब यदि ज्वालामुखी हलके के गगड़ूही में चिह्नित भूमि को रिजेक्ट कर दिया जाता है तो फिर से परियोजना को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर या उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के गृह जिला ऊना में शिफ्ट किया जा सकता है।

ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न का कहना है कि ज्वालामुखी हलके में करीब पांच मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने की योजना पर काम चल रहा है। इससे संबंधित सारी प्रक्रिया चल रही है। संबंधित विभाग की एक टीम शीघ्र गगड़ूही क्षेत्र का दौरा करेगी। उम्मीद है कि यहां चिह्नित भूमि सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के नियमों को पूरा करेगी।

कम से कम पांच मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने के लिए 200 से 250 कनाल भूमि की आवश्यकता पड़ती है। एक मेगावाट प्लांट लगाने के लिए 40 कनाल भूमि की आवश्यकता होती है। पांच मेगावाट का प्लांट स्थापित करने पर करीब 25 करोड़ रुपये का खर्च आता है।

#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*

Share the news