मुख्यमंत्री ने ज्वाली विधानसभा के कोटला में 30 परियोजनाओं के किए उद्घाटन व शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने ज्वाली विधानसभा के कोटला में 30 परियोजनाओं के किए उद्घाटन व शिलान्यास

 

कोटला पीएचसी का दर्जा बढ़ेगा, आइटीआइ खोलने की सीएम जयराम ठाकुर ने की घोषणा

 

एंकर रीड : मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने कांगड़ा प्रवास के दौरान आज ज्वाली विधानसभा के कोटला पहुंचे। कोटला पहुचंने पर विधायक अर्जुन ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने यहां पर विभिन्न विभागों की लगभग 70 करोड रुपए की लागत की 30 विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखी व उद्घाटन किए। मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर ने जवाली हलके के कोटला में जनसभा कोे संबोधित किया। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश की हर कदम पर मदद की है। हिमाचल के लोग एहसान फरामोश नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि पीएम ने 800 करोड़ रुपये हिमाचल में विकास कार्यों को दिया है। उन्होंने कहा कि जवाली की सड़कों के लिए जितनी जरूरत है

क्षमता मुताबिक पैसा दिया जाएगा। कुछ सड़कों को विस्तारीकरण की जरूरत होगी वह भी करवाएंगे। उन्होंने कोटला पीएचसी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सीएचसी घोषित किया। इसके अलावा सीएम ने जोल पंचायत में हेल्थ सब सेंटर खोलने की घोषणा की। भाली व ठेहड़ू में आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी खोलने की घोषणा की। भाली व सोल्दा स्कूलों में औपचारिकताएं पूरी होने पर साइंस कक्षाएं शुरू की जाएंगी। अवनी व एक अन्य स्कूल में कॉमर्स की कक्षाएं भी शुरू की जाएंगी। हरनोटा और नानाहार को राजकीय उच्च पाठशाला से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनाया जाएगा। सिहुणी व भाली पंचायत में ओपन जिम खोलने को खेल विभाग के माध्यम से व्यवस्था की जाएगी। बगलामुखी मंदिर को नई राहें नईं मंजिल के तहत विकसित किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट अधिकारियों से मांगी है। दो पटवार सर्कल खोलने को भी मंजूरी दी। वेटनरी डिस्पेंसरी भी खोली जाएगी। इसके लिए बजट का प्रावधान किया जाएगा। कोटला में आइटीआइ खोलने की घोषणा की। जवाली से फिर से भाजपा का विधायक चाहिए। आपने जो मांगा आपको दिया अब जवाली से भाजपा का विधायक चाहिए। अर्जुन ठाकुर के कार्यों के लिए उनकी पीठ थपथपाई।
पन्नू की बातों से प्रदेश का माहौल खराब नहीं होने देंगे: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि विधानसभा के गेट के बाहर खालिस्तान के झंडे लगाने की घटना को गम्भीरता से लिया है और उन लोगों को ढूंढ निकलेंगे और दोषियों पर कठोर कारवाई करेंगे। जिनके द्वारा भी इस घटना को अंजाम दिया है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।वही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल में अलर्ट भी जारी किया है ताकि कहीं भी अप्रिय घटना घटित न हो। प्रदेश पुलिस को अलर्ट पर रहने को कहा है। वही मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय मे भी इस तरह की घटनाओं पर नजर रखेंगे। हमने इस विषय पर एसआईटी गठित कर दी है ओर व हर स्तर से जांच कर रही हैं। वही मुख्यमंत्री ने कहा कि पन्नू की हर बात पर मैं कुछ कहना नही चाहता। पन्नू की बातों से प्रदेश का माहौल खराब नहीं होने देंगे।
Share the news