
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 मार्च 2023
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने वीरवार को तीन घंटे पार्टी मुख्यालय राजीव भवन शिमला में कार्यकर्ताओं की समस्याएं हल कीं। दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक मुख्यमंत्री ने 50 से अधिक प्रतिनिधिमंडलों से मुलाकात की। सचिवालय फोन कर कई मामलों में अफसरों को भी अवगत कराया। तबादलों सहित सड़कों की खस्ताहालत और स्कूल-अस्पतालों में रिक्त पदों से संबंधित शिकायतें मुख्यमंत्री के समक्ष उठाई गईं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने कहा कि राजीव भवन शिमला में हर महीने एक मंत्री के बैठने से संगठन और सरकार में बेहतर तालमेल बनेगा। आम लोगों को भी अपनी समस्याएं रखने में सहूलियत होगी। प्रतिभा ने उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में हर महीने एक मंत्री उपलब्ध रहेंगे। खुद कार्यालय में बैठकर यह परंपरा शुरू करने के लिए प्रतिभा ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने तीन महीने ही हुए हैं। ऐसे में भाजपा का सरकार पर हो हल्ला करना समझ से परे है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





