मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह मंडी से करेंगे आपदा राशि देने की शुरुआत, पड्डल मैदान में 23 अक्तूबर को कार्यक्रम

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

18 अक्तूबर 2023

cm sukhvinder singh sukhu will give aapda Rashi in Mandi from 23 October 2023

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मंडी में आपदा प्रभावित परिवारों को सरकार की ओर से घोषित राहत पैकेज के तहत राहत राशि वितरित करेंगे। 23 अक्तूबर को मंडी के पड्डल मैदान में होने जा रहे इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिले के प्रभावित परिवारों को राशि प्रदान करेंगे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए डीसी अरिंदम चौधरी ने मंगलवार को सभी विभागों की बैठक ली। इसमें अधिकारियों को तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए। हिमाचल सरकार ने प्रदेश के आपदा प्रभावित परिवारों के पुनर्वास और बुनियादी ढांचे के सृजन में सहायता के लिए 4500 करोड़ रुपये के विशेष राहत पैकेज की घोषणा की है।

प्रदेश में 11 ईको टूरिज्म स्थल चिह्नित, बढ़ेंगे रोजगार के मौके
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य में ईकोे टूरिज्म को बड़े स्तर पर प्रोत्साहित कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण वन क्षेत्रों में 11 ईकोे पर्यटन स्थल चिह्नित किए हैं। हिमाचल प्रदेश ईकोे टूरिज्म सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इनमें पालमपुर वन मंडल में सौरभ वन बिहार, न्यूगल पार्क, बीड़-बिलिंग, पार्वती वन मंडल में कसोल, खीर गंगा व सुमारूपा, सिराज में सोझा, कोटगढ़ में नारकंडा और शिमला वन मंडल के तहत शोघी कैंपिंग स्थल व पोटर हिल कैंपिंग स्थल शामिल हैं। प्रत्येक ईकोे पर्यटन स्थल एक हेक्टेयर क्षेत्र में विकसित होगा।

आउटसोर्सिंग के माध्यम से विकसित व संचालित किए जाने वाले इन स्थलों के लिए आरक्षित मूल्य निर्धारित किया गया है। बैठक में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव राम कुमार व संजय अवस्थी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव भरत खेड़ा, सचिव वन अमनदीप गर्ग, प्रधान मुख्य अरण्यपाल वन राजीव कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव विवेक भाटिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news