
#खबर अभी अभी रामपुर ब्यूरो *
15 नवम्बर 2024
यहां अभी तक 20 हजार लीटर क्षमता का मिल्क प्लांट था। अब यहां 50 हजार लीटर की क्षमता का प्लांट शुरू हो गया है। इससे यहां डेढ़ लाख लीटर दूध प्रतिदिन प्रोसेस करने की क्षमता हो जाएगी। इन दिनों सर्दियों का मौसम होने से प्रति दिन 85 हजार लीटर दूध पहुंच रहा है। प्लांट करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है। प्लांट में पहली बार फ्लेवर वाला दूध भी तैयार किया जाएगा। यह प्रदेश का सबसे बड़ा प्लांट है।





