मुरारी मार्केट सोलन में पांच दिवसीय आयुर्वेदिक नेयूरोथेरेपी कैंप का हुआ आयोजन

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

25 अप्रैल 2024

वीरवार को सोलन के मुरारी मार्केट में पांच दिवसीय आयुर्वेदिक नेयूरोथेरेपी कैंप का शुभारंभ हुआ। यह कैंप दुर्गा संकीर्तन जनता ट्रस्ट सभा द्वारा मुरारी मार्केट सोलन GV और रोटरी क्लब सोलन के सौजन्य से हुआ इस कैंप का शुभारंभ एडीसी सोलन अजय यादव के कर कमलो से हुआ। इस कैंप में मुख्य रूप से डॉक्टर मनोज शर्मा और एसपी गर्ग अपनी सेवाएं दे रहे हैं ज्यादा जानकारी देते हुए रोटरी क्लब के सदस्य का कहना है कि यह कैंप 22 अप्रैल से 29 अप्रैल तक चलेगा और सुबह 10:00 बजे से लेकर शाम के 6:00 बजे तक चलेगा।

इस कैंप में मुफ्त में सभी मरीजों का इलाज होगा और न्यूरोथेरेपी से संबंधित इलाज लोगों को दिया जाएगा जैसे कि जोड़ों का दर्द, असंतुलित शरीर के ढांचे में सुधार, मानसिक और शारीरिक क्षमता बढ़ाने और साइनस और खर्राटों से आराम संबंधित इलाज लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब तक पहले ही दिन सुबह सवेरे लगभग 80 के आसपास मैरिज उनके पास पहुंच चुके हैं और जो कोई भी इस कैंप का लाभ उठाना चाहते हैं वह सुबह 10:00 से 6:00 तक मुरारी मार्केट आकर अपना इलाज करवा सकते हैं और यह इलाज बिल्कुल निशुल्क दिया जाएगा।

Share the news