मुरारी लाल मेमोरियल कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग सोलन की प्रशिक्षु नर्सो तथा अध्यपिकाओ ने किया रक्तदान

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

30 मई 2023

मंगलवार को मुरारी लाल मेमोरियल स्कूल एंड कॉलेज ऑफ नर्सिंग में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर के शुभारंभ के लिए बतौर मुख्य अतिथि कसौली के विधायक  विनोद सुल्तानपुरी ने शिरकत की। दीप प्रज्वलन के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तथा बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे विनोद सुल्तानपुरी को हिमाचली संस्कृति के अनुसार शॉल व टोपी देकर सम्मानित किया गया।  इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन चंद्र प्रकाश गुप्ता, डायरेक्टर निमित गुप्ता, और कॉलेज का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। रक्तदान शिविर के दौरान स्कूल के अध्यापकों व  छात्राओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। शिविर में कुल 28 यूनिट रक्त एकत्र हुआ। विनोद सुल्तानपुरी ने कॉलेज का औचक निरीक्षण किया और कॉलेज की व्यवस्था को देखकर कॉलेज की तारीफ करते हुए कहा कि यह कॉलेज अंतर्राष्ट्रीय  लेबल के मानकों का पालन करता है । और यहां पर छात्राओं को बेहतरीन सुविधाएं मिल रही है। और कहा कि आज के दौर में लड़कियां हर एक फील्ड में लड़कों से बेहतर प्रदर्शन कर  रही है चाहे वह पढ़ाई की बात हो या खेलकूद की चाहे सामाजिक कार्यों की। कॉलेज के चेयरमैन चंद्रप्रकाश गुप्ता ने मुख्य अतिथि विनोद सुल्तानपुरी   का कॉलेज में पधारने के लिए धन्यवाद किया ,और समस्त स्टाफ गण विद्यार्थियों का भी इस सफल आयोजन के लिए धन्यवाद किया। रक्त एकत्र करने के लिए सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल से डॉक्टर्स की टीम पहुंची थी जिसमें डॉ ममता ठाकुर , लैब टेक्नीशियन संजय कश्यप , नर्स सपना शर्मा , और हेल्पर कुशल कुमार मौजूद रहे।

रक्तदान के उपरांत बच्चों ने कहा कि रक्तदान महादान है  जो हर एक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में दो से तीन बार अवश्य करना चाहिए और जिन छात्राओं ने रक्तदान किया उनका कहना है कि यदि उनके एक यूनिट रक्त से किसी ज़रूरत मंद व्यक्ति की जान बच सके तो इससे बड़ा पुण्य का काम कोई भी नहीं हो सकता। रक्तदान करने वालों में अधिकतम संख्या ऐसी छात्राओं की थी जिन्होंने पहली बार रक्तदान किया और वह रक्तदान के पश्चात गर्व महसूस कर रहे थी। और छात्राओं ने सभी से रक्तदान करने का आग्रह किया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news