
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
5 सितंबर 2023
आज मुरारी लाल मेमोरियल कॉलेज आफ नर्सिंग में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन द्वारा दिए गए योगदान को याद रखने के लिए हर साल उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है इस अवसर पर नर्सिंग छात्राओं ने अपने शिक्षकों के लिए गिफ्ट ग्रीटिंग कार्ड , गुलदस्ते सप्रेम भेंट किये।
छात्राओं ने कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जैसे शिक्षकों के लिए खेल, गाना तथा नृत्य। इस अवसर पर बच्चों ने भाषण प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया छात्राओं ने कहा कि जिंदगी के इम्तिहान में शिक्षकों के सिखाये गए गुर हमें बुलंदियों पर ले जाते हैं। शिक्षक हमारे जीवन में ज्ञान प्रदान करने के साथ जीवन को दिशा भी देते हैं। यह दिन शिक्षकों को सम्मान और आभार प्रकट करने के लिए समर्पित किया गया है।
इस मौके पर कॉलेज के चेयरमैन चंद्रप्रकाश गुप्ता ने सभी अध्यापकों को इस दिवस की शुभकामनाएं दी और बताया कि शिक्षक का हमारे जीवन में अमूल्य योगदान है शिक्षकों के बिना यह मानव जीवन सार्थक नहीं है हर किसी के जीवन में एक गुरु का होना बेहद आवश्यक है इसलिए हम सभी को सदा शिक्षकों का मान सम्मान करना चाहिए और उनकी बातों पर अमल करना चाहिए। शिक्षक दिवस पर कॉलेज के डायरेक्टर अंकित गुप्ता प्रिंसिपल वाइस प्रिंसिपल एवं समस्त अध्यापकगण मौजूद रहे।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





