
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*
30 जुलाई 2023
पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में होटल कारोबारियों की ओर से होटल बुकिंग को लेकर दिया जा रहा डिस्काउंट भी पर्यटकों को अपनी ओर खींचने में काम नहीं आ रहा है। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज में होटल कारोबारियों की ओर से होटल बुकिंग पर 50 फीसदी डिस्काउंट चलाया जा रहा है, लेकिन फिर भी पर्यटन नगरी के होटल पर्यटकों से पूरी तरह बीरान हो गए हैं।
इस वीकेंड पर भी पर्यटन नगरी में पर्यटकों नाम पर इक्का-दुक्का पर्यटक ही मौजूद रहे। होटल कारोबारियों की मानें तो प्रदेश में हुई बारिश की त्रासदी में पर्यटन नगरी में कोई असर तो नहीं हुआ, लेकिन इस बारिश ने होटल कारोबार की कमर जरूर तोड़ दी है। होटल कारोबारियों का कहना है कि बरसात के मौसम में होटल कारोबार वीकेंड पर ही निर्भर होता है, लेकिन अब बारिश के चलते वीकेंड भी पूरी तरह खाली जा रहे हैं।
#खबर अभी अभी कांगड़ा ब्यूरो*


