रखोटा में आवारा कुत्तों का आतंक, गौशाला में बंधी नोच डाली दो भेड़ें

#सरकाघाट।
उपमंडल सरकाघाट की   ग्राम पंचायत रखोटा के गांव  भरयाणा मे कुतों ने दो भेडों को नोच डालने का समाचार है । मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय पंचायत  प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि सुवह 8वजे  जव  लेखराज पुत्र दिनानाथ अपने परिवार सहित घर में नास्ता कर रहा था तो  उस समय गांव के एक व्यक्ति ने आवाज देख़कर उसे बताया कि  कुते गउशाला में घुस कर भेडों को नोच रहे है। लेखराज व उसका परिवार  दौडता हुआ गउशाला तक पहुचां तो कुतों ने दो भेडो को नोच नोच कर बूरी तरह घायल किया था । लेकिन थोडी देर मे एक भेड ताव सह न सकी और मर गई जबकि दूसरी भेड का उपचार चल रहा है और डॉक्टर के अनुसार भेड खतरे से वाहर है। इस घटना से पुरे गांव में दहशत  का माहोल है। लोग घर से वाहर निकलने से डर रहे है । महिलाओं और वच्चो का वाहर निकलना खतरे खाली नही है। स्थानीय पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले गांव थुर्ड में एक भैस के वच्चे को कुतों ने बुरी तरह घायल किया था। सुरेश कुमार ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि इन अवारा कुतों का कोई जतन करो ताकि लोग राहत की साँस ले सके। उन्होंने लेखराज को उचित मुआवजा देने की प्रशासन से माँग की है।

Share the news