रविवार को मंड़ी में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित

खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो

23 फरवरी 2024

सहायक अभियन्ता विद्युत उप-मंडल मण्डी ई. नरेश ठाकुर ने बताया कि रविवार 25 फरवरी को सुबह 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक अन्रराष्ट्रीय मेला शिवरात्रि की तैयारियों के अंतर्गत आवश्यक मुरम्मत एवं रख रखाव के कारण सन्यारडी, टारना, परिधिगृह, जेलरोड, दो-अ‍म्ब, पैलेस, लोक निर्माण कार्यालय, डाईट, नर्सिंग हॉस्टल, रविनगर, महाजन बाजार, सुहड़ा मुहल्ला, हास्पिटल रोड, संजीवन अस्पताल, पैलेस कोलोनी,

गनपति रोड, मोती  बाज़ार, नेशनल स्ट्रीट, लोअर समखेतर, तुंगल कॉलोनी, टाउन हॉल, ट्रेज़री ऑफिस, वेलफेयर ऑफिस, रामनगर, मंगवाई, उप्पर सन्यारड, लोवर सन्यारड, हाउसिंग बोर्ड कोलोनी, पुलघराट, थनेहरा मोहल्ला, गोल पौड़ी, बालकरूपी, खत्रीसभा, इंदिरा मार्केट, डीसी ऑफिस, कोर्ट काम्प्लेक्स, भगवान मोहल्ला, चौबाटा बाजार व इसके आस पास के क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि बारिश या मौसम खराब रहने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।

खबर अभी अभी मंडी ब्यूरो

Share the news