रवि को टिकट मिलते ही मारकंडा ने भाजपा पदाधिकारियों के साथ दिया सामूहिक इस्तीफा

खबर अभी अभी केलांग ब्यूरो

26 मार्च 2024

Lahaul Spiti BJP officials including ramlal Markanda gave resignation as soon as Ravi Thakur got the ticket.

कांग्रेस के बागी रवि ठाकुर को लाहौल-स्पीति से भाजपा का टिकट मिलने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। चुनावी हलचल के बीच पूर्व मंत्री डॉ. रामलाल मारकंडा मंगलवार सुबह लाहौल पहुंचे। इसके बाद मारकंडा ने अन्य पदाधिकारियों के साथ लाहौल-स्पीति भाजपा से सामूहिक इस्तीफा देने का एलान किया। मारकंडा ने एलान किया कि जो भी पार्टी उन्हें टिकट देगी उस पार्टी से आगामी चुनाव लडेंगे। उन्होंने कहा कि लाहौल-स्पीति की जनता के लिए यह कदम उठाया है।
रवि ठाकुर को भाजपा से टिकट देने के फैसले पर लाहौल-स्पीति भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी रोष है।  केलांग में मारकंडा सहित भाजपा के जिला से लेकर मंडल स्तर के पदाधिकारियों ने सामूहिक इस्तीफा देने का एलान किया गया।  मारकंडा ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने कार्यकर्ताओं को हितों का ध्यान रखे बिना ही अपना फैसला लिया है।

खबर अभी अभी केलांग ब्यूरो

Share the news