
khabarabhiabhi.in

प्रधानाचार्य श्री ललित कुमार शर्मा ने मार्गदर्शन करने के लिए आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम जैसे रंगोली प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि का आयोजन किया गया।हिमाचल प्रदेश कौशल विकास के तहत शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग कोर्स में शिक्षक प्राप्त करने वाली युवाओं को एन एस डी सी प्रमाणित प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत करवाए गए विभिन्न कार्यक्रमों में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल करने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा मारुति सुजुकी के सौजन्य से प्रमाण पत्र व पार्कर पेन वितरित किए गए । अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को भी मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।


