
कुनिहार।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्रा विद्यालय कुनिहार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्ण चन्द्र शर्मा (सेवानिवृत्त नायब तहसीलदार) ने शिरकत की।
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्याम लाल ठाकुर (सेवानिवृत्त बीईईओ अर्की), अनिल कुमार (सेवानिवृत्त फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर), देवी दत्त परिहार (सेवानिवृत्त अतिरिक्त एसडीओ), पुष्पा देवी (सेवानिवृत्त अध्यापिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता) तथा दिला राम पंवर (सेवानिवृत्त बीईईओ कुठार) उपस्थित रहे।
समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य सत्या कंवर एवं एसएमसी अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि व अन्य विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शाल भेंट कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य सत्या कंवर ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और अपने संबोधन में कहा कि छात्राओं की शिक्षा समाज और राष्ट्र के सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव है। उन्होंने छात्राओं से अनुशासन, परिश्रम और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।
अन्य अतिथियों ने विद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों की सराहना करते हुए छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया, जिससे छात्राओं में उत्साह और आत्मविश्वास स्पष्ट रूप से झलका।
कार्यक्रम के दौरान छात्राओं द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य, समूहगान, एकांकी एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और भरपूर तालियां बटोरीं।
समारोह के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली पायल, जानवी, साक्षी, महक, नेहा, निहारिका, प्रिया, रिया कुमारी, पूजा, श्रुति, पलक, चेतना, लक्षिता, शुभम, अंकिता, परिधि, समृद्धि एवं कामना गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
समापन अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने मुख्य अतिथि एवं सभी विशिष्ट अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्राओं में प्रतिस्पर्धा, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत कुनिहार राकेश ठाकुर, टी.सी. गर्ग, गोपाल शर्मा, कैलाश कौशल, दुर्गा नंद शास्त्री, सत्य प्रकाश ठाकुर, कृष्ण चंद, विजय पाठक, मीनू सहित विद्यालय स्टाफ व गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।





