राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु ₹1,00,000 की राशि सौंपी

खबर अभी अभी ब्यूरो हमीरपुर,7 सितंबर,25 मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के हमीरपुर दौरे के दौरान रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी के छात्रों एवं स्टाफ ने विद्यालय की प्रधानाचार्या भारती कोंडल की अध्यक्षता में प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को ₹1,00,000 का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए सौंपा। यह कार्यक्रम एन०आई०टी० ग्राउंड, हमीरपुर में आयोजित किया गया। उक्त धनराशि विद्यालय की एन०सी०सी० इकाई, एन०एस०एस० इकाई, स्काउट एंड गाइड्स, अन्य छात्रों, विद्यालय स्टाफ तथा नाल्टी एवं आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से एकत्र की गई। एनसीसी कैडेट गौरी, तनिष, दीपक एवं कृष तथा एनएसएस वालंटियर आशीष और स्मृति गौतम के साथ विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती भारती कोंडल, एन०सी०सी० अधिकारी डॉ. देवेंद्र सिंह बनियाल, स्टाफ सदस्य संजीव कुमार, जितेंद्र एवं कमल किशोर ने यह चेक माननीय मुख्यमंत्री को सौंपा। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर मोही राम, डिप्टी डायरेक्टर क्वालिटी कंट्रोल नवीन कुमार तथा स्कूल प्रबंधन समिति (एस०एम०सी०) के निवर्तमान अध्यक्ष सुमन भारती विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Share the news