
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
6 सितंबर 2023
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डगशाई में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर शिक्षा संवाद का आयोजन किया गया, स्कूल के प्रधानाचार्य कमल किशोर शर्मा एवं इन्चार्ग अश्वनी गौतम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विद्यालय में लगभग 80 अभिभावकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तथा अर्धवार्षिक परीक्षा परिणाम के ऊपर शिक्षकों से चर्चा की गई, साथ ही इस दौरान विद्यार्थियों की अनुपस्थिति तथा विद्यांजलि पोर्टल के बारे में भी जानकारी साझा की गई, विद्यालय में विज्ञान कक्षाओं के संचालन हेतु विचार विमर्श भी किया गया।

अभिभावकों ने भी विद्यार्थियों से संबंधित समस्याओं एवं उनके निराकरण पर अपने विचारों को सांझा किया एसएमसी अध्यक्ष गणेश दत्त शर्मा एवं सदस्यों द्वारा सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई भी दी गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्र देव ने बताया गया कि शिक्षक दिवस को बड़े हर्षोउलास के साथ मनाया गया विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी गई , जिसमें नाटीयाँ, एकल डांस, फनी डांस, सरस्वती वंदना इत्यादि प्रमुख रही। शिक्षक दिवस के उपलक्ष पर प्रधानाचार्य द्वारा सभी शिक्षकों को एक-एक पौधा भी दिया गया।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





