राजनीतिक करियर ने फिल्मी काम को किया प्रभावित, राजनीतिक करियर के कारण पीछे छूट गई फिल्में : कंगना रणौत

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

13 अगस्त 2024

अभिनेत्री और सासंद कंगना रणौत राजनीति के साथ-साथ फिल्मों में भी सक्रिय हैं। वह जल्द ही फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगी। दर्शकों को अभिनेत्री की इस फिल्म का लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार है। अब कंगना ने हाल ही में, कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद के रूप में उनके राजनीतिक करियर ने उनके फिल्मी काम को प्रभावित किया है। आइए जानते हैं कि अभिनेत्री ने ऐसा क्यों कहा है।
कंगना हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा की मौजूदा सांसद हैं। हाल ही में, अभिनेत्री को नियमित रूप से संसद सत्र में भाग लेते हुए देखा गया है। इसके अलावा उन्हें सामाजिक कार्यों में भी शामिल होते हुए देखा गया है। वैरायटी के साथ एक साक्षात्कार में, कंगना ने कहा कि राजनेता बनना आसान नहीं था।
Kangana Ranaut finds herself stretched thin between her political responsibilities and her film commitments

उन्होंने कहा, “सांसद होना बहुत ही चुनौतीपूर्ण काम है। खासकर मेरे निर्वाचन क्षेत्र में बाढ़ आई है, इसलिए मैं हर जगह मौजूद हूं।” उन्होंने यह भी कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने में व्यस्त हैं।
इसके बाद अभिनेत्री ने बताया कि कैसे उनके राजनीतिक करियर के कारण उनकी फिल्में पीछे छूट गई हैं। कंगना ने अपने बयान का समर्थन करते हुए कहा, “मेरा फिल्मी काम प्रभावित हो रहा है। मेरे प्रोजेक्ट्स वेटिंग लिस्ट में हैं। मैं अपनी शूटिंग शुरू नहीं कर पा रही हूं। मैं संसद के शीतकालीन सत्र जैसे और अधिक सत्रों का इंतजार कर रही हूं, ताकि मैं अपने डेट्स प्लान कर सकूं।”
उन्होंने कहा कि वह अपने राजनीतिक करियर की तरह ही अभिनय के प्रति भी उतनी ही पाबंद हैं और वह प्रायोरिटी के आधार पर उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करना चाहती हैं, जिन पर उन्हें ध्यान देने की जरूरत है। इस बीच, 14 अगस्त को भारत के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले इमरजेंसी का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। फिल्म में कंगना भारत की दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
Share the news