राजस्व बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने रामपुर उप मंडल में लोगो और कूट जल विद्युत परियोजना प्रबंधकों के साथ की बैठक

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

14 सितंबर 2023

राजस्व बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज रामपुर उप मंडल के बधाल नामक स्थान में कूट परियोजना प्रबंधकों व कूट पंचायत के लोगों के साथ बैठक की । इस दौरान परियोजना निर्माताओ  द्वारा लोगो से किए वादों को पूर्ण न करने पर हैरानगी जताई । इस दौरान मंत्री ने लोगों की शिकायतों को भी सुना।
उन्होंने परियोजना निर्माताओं द्वारा परियोजना निर्माण के दौरान किए शर्तों के अनुसार कार्य न करने पर फटकारा  लगाई और तुरंत जन समस्याएं एवं वादों को पूरे करने के निर्देश भी दिए। मंत्री ने कहा अन्यथा  परियोजना निर्माताओ के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान मंत्री ने कहा मकानों में आई दरारों व प्रदूषण का 80 लाख ग्रामीणों को कंपनी तुंरत दे।
मंत्री ने जल शक्ति विभाग को निर्देश दिए कि सुरु गांव में निकलने वाला पानी कहां से आ रहा है, इसकी जांच की जाए और जल्द रिपोर्ट तैयार भेजी जाए। मंत्री ने जल विद्युत परियोजना निर्माताओं को निर्देश दिए कि लाडा की जो राशि शेष बची हुई है, उसे 12 फीसद ब्याज के ग्रामीणों को दिया जाए । मंत्री ने शर्तो के अनुसार रोजगार न देने पर भी नाराजगी जाहिर की।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news