
राज्यसभा के नवनिर्वचित सांसद डा. सिकंदर कुमार ने कहा कि कांग्रेस ने अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग को आज तक केवल अपने वोट बैंक के लिए ही प्रयोग किया। कांग्रेस पार्टी ने कभी भी इस वर्ग के उत्थान के लिए कोई नीति निर्धारित नहीं की और न ही इस वर्ग से संबंधित किसी व्यक्ति को उच्च सदन तक पहुंचने ही दिया। उन्होंने कहा कि उल्टा इस पार्टी ने इस वर्ग से संबंधित व्यक्ति को आगे बढऩे से रोकने का काम ही किया है। किसान भवन बिलासपुर में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए डा. सिकंदर कुमार ने कांग्रेस व आप पर जमकर निशाने साधे तथा कहा कि कांग्रेस ने जहां इस वर्ग को बरगलाने का 60 वर्ष तक काम किया। वहीं अब आप के नेता लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप के नेता हिमाचल में 300 यूनिट फ्री बिजली देने के वादे कर रहे हैं लेकिन आप की सरकार पंजाब के लोगों को आज तक 300 यूनिट बिजली फ्री नहीं दे पाई जबकि भाजपा ने हिमाचल में 125 यूनिट फ्री बिजली प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा कि भाजपा हर वर्ग का एक समान विकास करती है जबकि अन्य पार्टीयां केवल अपने परिवार के विकास को ही प्राथमिकता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हिमाचल में गरीबी मिटाने का दावा कर रहे हैं जबकि आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में हिमाचल से ज्यादा गरीब हैं। हिमाचल में 8.06 प्रतिशत लोग बी.पी.एल. में हैं तथा दिल्ली में 9.9 प्रतिशत लोग बी.पी.एल. की श्रेणी में आते हैं। इसी प्रकार आॢथक विकास दर 6.41 प्रतिशत है जबकि दिल्ली की 5.63 है। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी के झांसे में न आएं तथा भाजपा का साथे दें। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब अंबेदकर के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस ने 1952 में महाराष्ट्र से सांसद का चुनाव लड़ रहे डा. अंबेदकर को हराने का काम किया था तथा डा. अंबेदकर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की सहायता से ही बाद में राज्यसभा पहुंचे थे। डा. अंबेदकर के स्मारक भी मोदी सरकार ने बनवाए हैं। भाजपा को अनुसचित जाति का सच्चा हितैशी करार देते हुए उपस्थित अनुसूचित जाति मोर्चा के पदाधिकारियों से अपने-अपने बूथ को कांग्रेस मुक्त कर हिमाचल को का्रग्रेस मुक्त करने का अहवान किया। इस अवसर पर खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग, सदर विधायक सुभाष ठाकुर,झंडूता विधायक जे.आर. कटवाल,भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जमवाल, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष नितिन कुमार व जिला भाजपाध्यक्ष स्वतंत्र सांख्यान आदि भी मौजूद रहे।


