राशन कार्ड धारक आधार वेरीफिकेशन अथवा ई केवाईसी करवाना करें सुनिश्चित
जिला सोलन मंे राशन कार्ड धारकों की राशन के अतिरिक्त डिपो में अन्य सुविधाओं का लाभ देने तथा राशन की काला बाजारी रोकने के उद्देश्य से प्रत्येक उचित मूल्य की दुकानों में राशन कार्ड की आधार वेरीफिकेशन या ई केवाईसी की जा रही है।
यह जानकारी जिला नियन्त्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता सोलन मामले नरेन्द्र धीमान ने दी।
नरेन्द्र धीमान ने कहा कि उपरोक्त कार्य के लिए उपभोक्ताओं को अपने निकटतम उचित मूल्य की दुकान में जाकर आधार वेरीफिकेशन करवानी होगी। उपभोक्ताओं को इस वेरीफिकेशन के लिए अपना आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड डिपो मंे ले जाना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता प्रदेश के किसी भी जि़ला के डिपो में आधार कार्ड व राशन कार्ड ले जाकर अपनी आधार वेरीफिकेशन या ई केवाईसी करवा सकते हैं।
नरेन्द्र धीमान ने राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वे अपना व अपने परिवार के सभी सदस्यों की आधार वेरीफिकेशन या ई केवाईसी करवाना सुनिश्चिित करें।
इस सम्बन्ध में अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय के दूरभाष न0 01792-224114 पर सम्पर्क किया जा सकता है।