
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
3 सितंबर 2023
राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी द्वारा 27 अगस्त को अन्न त्याग यात्रा का आगाज कुनिहार तालाब स्टेडियम में किया गया था यह यात्रा 100 दिन की होगी जिसमें की अन्न त्याग कर 12 जिलों का दौरा किया जाएगा राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी आज सोलन पहुंची और शूलिनी माता के दर्शन करने के पश्चात सिरमौर की ओर रवाना होंगे।
इस विषय पर जानकारी देते हुए राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के अध्यक्ष सुमित सिंह ठाकुर ने बताया कि 27 अगस्त से अन्न त्याग यात्रा कुनिहार तालाब स्टेडियम से शुरू हुई है और यह यात्रा 100 दिन की होगी जानकारी देती हुई उन्होंने बताया कि वह आज आठवें दिन सोलन पहुंचे हैं इसके बाद शूलिनी माता के दर्शन करने के बाद वह सिरमौर की ओर रवाना होंगे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि वह 10 मुद्दों को लेकर चले हैं उन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस सरकार ने जनता को धोखा देने के अलावा कोई भी काम नहीं किया है।
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





