रोहड़ू पुलिस की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, जुब्बल में 22.64 ग्राम हैरोइन की गई बरामद

शिमला : रोहड़ू पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत एक बड़ी कार्रवाई की हैं| जिसमें एक व्यक्ति को 22.64 ग्राम हैरोइन (चिट्टा) के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई उपमंडल जुब्बल के अंतर्गत अंटी बाजार के साथ छाजपुर कैंची पर की गई। आरोपी के कब्जे से मादक पदार्थ की बरामदगी के बाद जुब्बल थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है।

इस दौरान एसडीपीओ रोहड़ू प्रणव चौहान ने पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि इस तरह की सख्त कार्रवाई भविष्य में भी लगातार जारी रहेगी। एसडीपीओ ने लोगों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में पुलिस का सहयोग करें और नशे के सौदागरों की जानकारी तुरंत नजदिकी पुलिस थाने को दें|

Share the news