
#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*
22 नवम्बर 2024
लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 23 नवम्बर, 2024 को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण मंत्री 23 नवम्बर को प्रातः 11.30 बजे ग्राम पंचायत चलाहल के नग्गर में “हर घर जल मिशन” योजना के तहत भूजल आपूर्ति योजना बसंतपुर-कालवी-नडुखर-घराट नाला योजना का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात, वह नग्गर में महाशीर फिश हैचरी फार्म का उद्घाटन करेंगे।





