लो आ गया मौसम विभाग का नया अलर्ट, जानिए कब बारिश से मिलेगी राहत…

शिमला/कुल्लू : मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 31 जुलाई से छह अगस्त तक बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। 31 जुलाई, चार और पांच अगस्त को अधिकांश स्थानों पर तथा पहली से तीन और आठ अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। 31 जुलाई से छह अगस्त तक कुछ स्थानों पर एक या दो बार भारी वर्षा होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दो से पांच डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना जताई है। इसके बाद अगले दो-तीन दिनों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है। अगले तीन-चार दिनों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के कई स्थानों जैसे बिजाही, धर्मशाला, कोठी, गोहर, सराहन, सुंदरनगर, नैना देवी, पंडोह, जुब्बर्हत्ति, संग्रह, हमीरपुर, मंडी, बीबीएमबी, भरमौर, रोहरू, अधार, जोगिंदरनगर, चंबा, देहरा गोपीपुर, कांगड़ा, कटौला, भुंतर, मनाली इत्यादि पर हलकी से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। सुंदरनगर में गर्जन के साथ बिजली दर्ज की गई है। प्रदेश में अधिकतम तापमान धौलाकुंआ में 32.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान कुकुमसेरी में 11.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। शिमला में अधिकतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। सुंदरनगर में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

बरसात में 173 लोगों की मौत, 36 लापता

प्रदेश में मानसून में 20 जून से लेकर 31 जुलाई तक बारिश, भू-स्खलन, बादल फटने और फ्लैश फ्लड एवं सडक़ हादसों में अब तक 173 लोगों की जान जा चुकी है। 36 लोग अब भी लापता हैं, जबकि 281 लोग घायल हुए हैं। प्रदेश को अब तक इस आपदा में 1626.19 करोड़ रुपए से अधिक का नुकसान हो चुका है। गुरुवार शाम 6 बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में एक एनएच और 301 सडक़ें आवाजाही के लिए बंद हैं। इसके अलावा 436 बिजली ट्रांसफार्मर ठप पड़े हैं, जबकि 254 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिससे लोगों को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।

Share the news