खबर अभी-अभी ब्यूरो सोलन 15 जुलाई 22
हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के सौजन्य से वरटैक्स संस्थान नजदीक डिग्री कॉलेज सोलन में विश्व यूथ स्किल डे का आयोजन किया गया जिसमें स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई . इसमें लगभग 40 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया इसमें आकाश शर्मा ने प्रथम स्थान तथा सारिका ने दूसरा तथा विनीता देवी ने तीसरा स्थान हासिल किया हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की यंग प्रोफेशनल कुमारी शामली ठाकुर तथा रविंद्र शर्मा व वरटैक्स संस्थान के निर्देशक सुभाष अत्री द्वारा प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए इस मौके पर संस्थान के प्रिंसिपल शशि भास्कर एवं स्टाफ सदस्य कुलदीप कश्यप दीक्षा शर्मा, राहुल ,प्रिया ,शिवानी ,नेहा ,मनीषा तथा ऋषभ भाटिया इत्यादि मौजूद रहे संस्थान के निदेशक सुभाष अत्री ने बताया की वरटैक्स संस्थान नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का ट्रेनिंग पार्टनर है यूथ स्कूल डे के मौके पर लगभग 100 छात्र तो है छात्रों को कोर्स पूरा करने पर ऑफिस ऑटोमेशन तथा डाटा एंट्री के प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए जिसमें हिमानी शर्मा को उसकी उपस्थिति तथा टेक्निकल स्किल को देखते हुए बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द कोर्स के नाम से नवाजा गया।