वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी ने अकादमिक सत्र 2024 -25 में उत्कृष्ट खेलों का प्रदर्शन किया।

मंडी : वल्लभ राजकीय महाविद्यालय मंडी में इंटर कॉलेज पुरुष वर्ग में ओवर आल चैंपियन व बूशु खेल में महिला और पुरुष वर्ग में मिनिएचर ट्रॉफी सादे व गरिमापूर्ण माहौल में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार को सौंपी गई।
अकादमिक सत्र 2024–25 में उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के निदेशालय शारीरिक शिक्षा एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा बूशु खेल महिला व पुरुष वर्ग मिनिएचर ट्रॉफी सहित पुरुष वर्ग में ओवरऑल चैंपियन विजेता ट्रॉफियों से सम्मानित किया गया।

उल्लेखनीय है कि वार्षिक खेल पारितोषिक वितरण समारोह में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. महावीर सिंह से वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी की ओर से शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील सेन एवं खेल प्रशिक्षक निर्मल सिंह ने इन प्रतिष्ठित ट्रॉफियों को ग्रहण किया।
आज महाविद्यालय पहुंचने पर प्रतिष्ठित ट्रॉफीयों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संजीव कुमार को सौंपा गया।

महाविद्यालय ने इस सत्र में कुल 42 खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेते हुए 19 ट्रॉफियां अर्जित कीं। अकादमिक सत्र 2023–24 में पहली बार राज्य स्तर पर ओवरऑल चैंपियन बनने के उपरांत, महाविद्यालय ने इस गौरवपूर्ण परंपरा को जारी रखते हुए सत्र 2024–25 में पुरुष वर्ग में 11 तथा महिला वर्ग में 8 ट्रॉफियां अपने नाम कीं। विशेष उल्लेखनीय है कि महाविद्यालय ने लगातार तीसरे वर्ष वूशु खेल में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब हासिल कर मिनिएचर ट्रॉफी प्राप्त की।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष, टीम मैनेजरों तथा खेल समिति के सदस्यों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा –
“खेल जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय, मंडी के खिलाड़ियों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है।”

शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. सुनील सेन ने जानकारी दी कि सत्र 2024–25 में महाविद्यालय की पुरुष टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप की विजेता ट्रॉफी अर्जित की है। पुरुष वर्ग ने विभिन्न खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 21 में से 11 ट्रॉफियां जीतीं, वहीं महिला खिलाड़ियों ने 8 ट्रॉफियां अपने नाम कीं।
पुरुष खिलाड़ियों की उपलब्धियां :
विजेता ट्रॉफियां: शूटिंग, क्रॉस कंट्री, वूशु
उपविजेता ट्रॉफियां: बैडमिंटन, हॉकी
सेकंड रनर-अप ट्रॉफियां: वॉलीबॉल, कबड्डी, हैंडबॉल, कायकिंग एवं कैनोइंग, एथलेटिक्स
महिला खिलाड़ियों की उपलब्धियां :
विजेता ट्रॉफियां: शतरंज, शूटिंग, वूशु
उपविजेता ट्रॉफियां: बास्केटबॉल, कबड्डी

सेकंड रनर-अप ट्रॉफियां: हैंडबॉल, कायकिंग एवं कैनोइंग
इस अवसर पर महाविद्यालय प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों के सम्मान में हाई टी पार्टी का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर खेल कमेटी के सदस्यों में शामिल वरिष्ठ प्रोफेसर रविंद्र कुमार, डॉ राजकुमार ठाकुर, डॉ प्रदीप कुमार, , डॉ रत्न वर्मा, निशानेबाजी खेल टीम के मैनेजर फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन, बशु खेल के कोच निर्मल सिंह, डॉ संजय ठाकुर, डॉ सुनील सेन, सुशील, बलीभद्र, अजय, प्रकाश सहित महाविद्यालय के होनहार खिलाड़ीयों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की।
मंडी से तरनदिप सिह कि रिपोर्ट

Share the news