विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर के बाहर धरना देंगे निर्दलीय विधायक

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

30 मार्च 2024

HP Politics:Independent MLAs will stage a protest outside the Assembly Speaker's chamber.

प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायक शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर के बाहर धरना देंगे। भाजपा में शामिल होने से पूर्व इन विधायकों ने 22 मार्च को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंपा था। विधायक आशीष शर्मा ने बताया कि एक सप्ताह बाद भी इनका इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ। ऐसे में शनिवार को सुबह 10:00 बजे विधायक केएल ठाकुर, होशियार सिंह के साथ धरने पर बैठेंगे।

तीनों निर्दलीय विधायक विधानसभा अध्यक्ष की कार्यशैली पर सवाल उठा चुके हैं। विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष पर सरकार के दबाव में आकर इस्तीफा स्वीकार न करने के आरोप लगाए हैं। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि एक तरफ हमारे इस्तीफे स्वीकार नहीं किए जा रहे, दूसरी ओर घर के बाहर लगे विधायक के साइन बोर्ड को हटाने के लिए विभाग के कर्मचारी भेजे जा रहे हैं।

खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो

Share the news