विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए विपक्ष ने सचिव को दिया नोटिस

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

2 सितंबर 2024

Himachal Assembly Session Opposition will bring a proposal against the Speaker

सोमवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और भाजपा विधायकों ने विधानसभा में अध्यक्ष के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताते हुए विधानसभा सचिव को प्रस्ताव दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष की ओर से छह विधायकों पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। अध्यक्ष से टिप्पणी पर खेद व्यक्त करने का आग्रह किया गया था, लेकिन उनका रवैया अलग तरह का हो गया। जयराम ने कहा कि विपक्ष की ओर से इस विषय पर सदन में बोलने के लिए समय मांगा गया, लेकिन समय नहीं दिया गया

इससे कुछ देर के लिए सदन में गतिरोध भी रहा। इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री की ओर से सदन में निंदा प्रस्ताव लाया गया। जब भी कोई प्रस्ताव लाया जाता है तो उसमें विपक्ष की सहभागिता होती है। लेकिन इसके बाद भी हमे बोलने का अवसर नहीं दिया। जयराम ठाकुर ने कहा कि इस सब बातों को लेकर आज नियमों के तहत विधानसभा अध्यक्ष को पद से हटाने के लिए सचिव को नोटिस दिया है।

Share the news