विपिन सिंह परमार करेंगे जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह की अध्यक्षता

#सोलन।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष विपिन सिंह परमार 26 जनवरी, 2022 को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतन्त्र समारोह की अध्यक्षता करेंगे। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने दी।
उन्होंने कहा कि विपिन सिंह परमार सर्वप्रथम प्रातः 10.40 बजे कोटलानाला स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष तदोपरांत प्रातः 11.00 बजे ऐतिहासिक ठोडो मैदान में ध्वजारोहण करने के उपरांत प्रातः 11.05 बजे परेड का निरीक्षण करेंगे।
उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कोविड-19 नियमों के पालन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा।
विपिन सिंह परमार इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने करने वालों को सम्मानित भी करेंगे।

Share the news