
बद्दी : खंड स्वास्थ्य विभाग चंडी , पशुपालन विभाग चंडी एवं कॉलेज में गठित रेड रिबन क्लब के संयुक्ततत्वाधान में वी एस एल एम अध्यापक शिक्षण महाविद्यालय चंडी में जानवरों होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में एक स्वास्थ्य जन जागरूकता व्याख्यान का आयोजन कॉलेज सभागार में किया गया l जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पशुपालन विभाग चंडी से आए हुए डॉक्टर अंकित शर्मा एवं खंड स्वास्थ्य विभाग चंडी से डॉ श्रेया ने जानवरों से होने वाली विभिन्न बीमारियों की पहचान और उनके उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी अपने स्वास्थ्य जन चेतना व्याख्यान में बीएड एवं डीएलएड प्रशिक्षुओ को प्रदान की l उन्होंने विशेष कर कुत्तों के काटने से होने वाले रेबीज बीमार से बचने के उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी अपने स्वास्थ्य व्याख्यान में दी l इस अवसर पर कॉलेज प्रधानाचार्य राज मणि शर्मा ने भी अपने विचार रखें l इस अवसर पर जानवरों में प्रतिरोध कॉलेज के समस्त स्टाफ के सदस्यों के साथ-साथ कॉलेज के साथ-साथ बीएड एवं डीएलएड के जन चेतना कार्यक्रम में सम्मिलित रहे।





