
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो
16 अप्रैल 2023
वीकेंड को लेकर जिले के पर्यटन स्थल चायल, बड़ोग और कसौली पर्यटकों से पैक हो गए हैं। कसौली में होटलों की बुकिंग 80 प्रतिशत हो गई है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अधिक गर्मी होने से पर्यटकों ने प्रदेश की ओर रुख करना शुरू कर दिया है। पर्यटकों के हिमाचल में रुख करने को लेकर कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर भी वाहनों की अधिक आवाजाही हो गई है। अधिकतर पर्यटक कसौली की ओर आ रहे हैं।
वीकेंड से पहले ही होटलों में शनिवार और रविवार के लिए बुकिंग आनी शुरू हो गई थी। शनिवार को कसौली के होटल 80 प्रतिशत पैक रहे। जबकि सामान्य दिनों में पर्यटकों की आवाजाही कम है। इस दौरान होटलों में भी 20 से 25 फीसदी ऑक्यूपेंसी रहती है। लेकिन इस वीकेंड को लेकर पर्यटकों की आवाजाही एकदम बढ़ रही है। वहीं सुरक्षा के तहत पुलिस प्रशासन भी सतर्क है। प्रदेश को हरियाणा राज्य से जोड़ने वाला कालका-शिमला एनएच पर हुड़दंग मचाना और किसी आपराधिक घटना को अंजाम देकर बचकर निकलना आसान नहीं होगा। पुलिस प्रशासन ने एनएच समेत पर्यटक स्थलों पर पुलिस कर्मी तैनात कर दिए हैं।
खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो





