शहर के लिए पानी की सप्लाई बढ़ने के बावजूद शिमला शहरवासियों को तीसरे दिन ही मिलेगा पानी

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

1 जुलाई 2023

Drinking water supply in Shimla city on the third day, Mayor convenes meeting of officers

गिरि और गुम्मा पेयजल परियोजना से शहर के लिए पानी की सप्लाई बढ़ने के बावजूद अभी शिमला शहरवासियों को तीसरे दिन ही पानी मिलेगा। शहर में पेयजल किल्लत पर महापौर सुरेंद्र चौहान ने कंपनी के अधिकारियों को टाउनहॉल बुलाकर बैठक की। पूछा कि शहरवासियों को कब से रोज पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि कि नियमित पेयजल आपूर्ति न होने के कारण लोगों को परेशानी आ रही है। कंपनी के महाप्रबंधक राजेश कश्यप ने कहा कि गिरि में गाद कम हो रही है जिसके बाद आपूर्ति बढ़ाई गई है। चाबा से अभी सप्लाई शुरू करने के प्रयास हैं, गुम्मा से भी आपूर्ति बढ़ाई जा रही है।

कहा कि यदि दोबारा भारी बारिश न हो तो वीकेंड से ही शहर में रोज पानी मिलना शुरू हो सकता है। महाप्रबंधक ने गाद हटाने के लिए किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। इसके बाद महापौर सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल ने होटल पीटरहॉफ के पास बन रहे स्टोरेज टैंक के काम का भी जायजा लिया। ढली के बाद पीटरहॉफ में शहर का दूसरा बड़ा स्टोरेज टैंक बन रहा है जिसमें पांच एमएलडी तक पानी जमा रहेगा। महापौर ने इसके निर्माण का काम जल्द पूरा करने के निर्देश जारी किए।

पेयजल कंपनी के अनुसार शहर में अभी तीसरे दिन पानी की आपूर्ति दी जाएगी। सेंट्रल जोन के लोअर बाजार, रामबाजार, सब्जी मंडी, मेट्रोपोल, दाड़नी का बगीचा, छोटा शिमला जोन के खलीनी, विकासनगर, कसुम्पटी, छोटा शिमला बाजार, निगम विहार क्षेत्र में पानी की आपूर्ति दी जाएगी। शहर में तीसरे दिन पानी मिलने से अब टैंकरों की मांग घटी है। दो दिन पहले तक 35 से ज्यादा टैंकरों की मांग आई थी। शुक्रवार को यह घटकर 23 पहुंच गई। शुक्रवार को सभी परियोजनाओं से 38.78 एमएलडी पानी मिला है। यह वीरवार से करीब चार एमएलडी ज्यादा थी।

#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*

Share the news