# शिलाई जोन की आरूषी ने जीती कुश्ती प्रतियोगिता|

खबर अभी अभी ब्यूरो सोलन

शमशेर स्कूल नाहन में चल रही छात्र-छात्रा वर्ग की अंडर-14 खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान कुश्ती प्रतियोगिता में शिलाई जोन की आरूषी और नाहन जोन की ईशिता के बीच एक तरफा मुकाबला हुआ।
मैच शुरू होते ही आरूषी ने ईशिता को चुटकियों में पराजित किया। आरूषी के आगे ईशिता को संभलने तक का मौका नहीं मिला। आरूषी ने सीधे सेटों में ईशिता को चंद सेकेंड में हराया।

इससे पहले संगड़ाह की नेहा और पांवटा की कृतिका के बीच मुकाबला हुआ। इसमें नेहा ने कृतिका को 10 के मुकाबले 13 अंक से हराया।
फुटबाल में द स्कॉलर होम स्कूल पांवटा साहिब ने कॅरिअर अकादमी नाहन और रोज आर्किंड स्कूल पांवटा ने अकाल अकादमी बड़ू साहिब को हराकर अगले दौर में प्रवेश पाया।
बॉस्केटबाल के छात्रा वर्ग में लाना पालर स्कूल की छात्राओं का दबदबा दिखा। सेमीफाइनल मुकाबले में लानापालर ने अंबोया स्कूल को 8 के मुकाबले 12 अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश पाया।

छात्र वर्ग में हुए मुकाबलों में अंबोया, बड़ू साहिब और जामनीवाला ने जीत दर्ज करके अगले दौर में प्रवेश पाया।
आयोजक पाठशाला शमशेर स्कूल नाहन के प्रधानाचार्य राजकुमार चौहान, कन्या स्कूल नाहन की प्रधानाचार्य डाॅ. आशिमा राघव, एडीपीओ धर्मपाल सिंह और मीडिया प्रभारी अजय शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 70 स्कूलों के 518 बच्चे भाग ले रहे हैं।
इनमें सरकारी स्कूलों के 246 छात्र, 186 छात्राएं और निजी स्कूलों के 79 छात्र और 7 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का समापन वीरवार को होगा। संवाद

Share the news