हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को मतदान होगा। 8 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे। चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। भारत के प्रथम मतदाता श्याम सरण नेगी बुधवार को पहली बार किन्नौर के कल्पा में अपने घर से बैलेट पेपर से मतदान करेंगे। वहीं, सीएम योगी भी आज हमीरपुर के बड़सर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
परिवारवाद से ग्रसित है कांग्रेस
हमीरपुर जिले के नादौन में चुनावी जनसभा में पुहंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक ओर कांग्रेस पार्टी है, जो परिवारवाद से ग्रसित है। दूसरी ओर पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी है, जिसका लक्ष्य है भारत को दुनिया में नंबर वन बनाना। हिमाचल को देश में प्रथम बनाना। 40 साल से वन रैंक वन पेंशन की मांग की जा रही थी, लेकिन कांग्रेस के कान बहरे हो गए थे, उन्हें सुनाई नहीं पड़ता था। जब आपने 2014 में मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, पीएम मोदी ने 2015 में वन रैंक वन पेंशन लागू कर दिया।
सोनिया गांधी की 10 साल सरकार रही, अटल टनल सिर्फ 1300 मीटर बनी
बिलासपुर के कंदरौर में चुनावी जनसभा में पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि 70 साल गुजर गए देश की आजादी को आपने भी देखा है और हमने भी देखा है, कौन पूछता था, कौन भाव देता था? पहले हिमाचल में प्रधानमंत्री गर्मी के सीजन में आया करते थे। लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी आपकी हर पुकार पर आपके सामने खड़े रहते हैं। आज कितना अंतर आ गया है। हमने 100 देशों को वैक्सीन दी है। 48 देशों को मुफ्त में वैक्सीन दी है। आज भारत लेने वाला नहीं, देने वाला भारत बन गया है। एक समय था जब प्रधानमंत्री बोलते थे कि हम 1 रुपया भेजते हैं तो 85 पैसा न जाने किस हाथ में फंस जाता है। तो दूसरी ओर, शिमला में आकर 31 तारीख को प्रधानमंत्री मोदी जी एक बटन दबाते हैं और किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपये पहुंच जाते हैं। देश में ये बदलाव हुआ है। सोनिया गांधी की 10 साल सरकार रही, अटल टनल सिर्फ 1300 मीटर बनी। जब केंद्र में मोदी सरकार आई, तो 3 साल के अंदर 10 किमी की टनल बनाकर विकास की नई कहानी लिख दी। जब जेएनयू में नारे लगे ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं।’ तब राहुल गांधी इन्हीं नारे लगाने वालों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो गए। आज ये भारत जोड़ने चले हैं।
हिमाचल पहुंचेंगी केंद्रीय पुलिस बलों की 41 और कंपनियां
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर 12 नवंबर को मतदान होना है। मतदान से पांच दिन पहले ही प्रदेश में 41 और केंद्रीय पुलिस बल की कंपनियां हिमाचल पहुंच जाएंगी। अतिरिक्त कंपनियों के आने से पांच नवंबर के बाद प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी हो जाएगी। चुनाव को लेकर अभी हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय पुलिस बलों की 25 कंपनियां आई हैं। राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से कंपनी के जवानों को पड़ोसी राज्यों के साथ लगती हिमाचल की सीमाओं तैनात किया गया है। प्रदेश में कुल 67 कंपनियां आएंगी।