श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे छात्र आज लौटेंगे हिमाचल, मुख्यमंत्री के निर्देशों पर अभियान को सफल बनाने के लिए HRTC करेगा मदद

प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने श्रीनगर में पढ़ाई कर रहे छात्रों को सुरक्षित घर वापस लाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। जिसके बाद उन्होंने एचआरटीसी को इस काम में मदद करने के लिए निर्देश दिए। एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने पठानकोट में मौके पर पहुंचकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है।

बताया जा रहा है कि एचआरटीसी ने जम्मू तक एक बस भेजी है, जोकि शाम सात बजे वहां से हिमाचल के 40 बच्चों को लेकर वापस लौटेगी। हिमाचल के यह बच्चे श्रीनगर में पढ़ाई के लिए गए थे, जिनको सुरक्षित घर वापस लाने के लिए सरकार जुटी है।

एचआरटीसी के उपाध्यक्ष अजय वर्मा ने बताया कि उन्होंने पठानकोट से जसूर तक पांच शटल बसें चलवाने की व्यवस्था की है। इन बसों के माध्यम से हिमाचल के विभिन्न जिलों से लोग वापस घर आ रहे हैं। एचआरटीसी ने यह सुनिश्चित किया है कि सभी हिमाचली यात्री जिन्हें पठानकोट के रास्ते अपने घर लौटना है, उनकी यात्रा को सुगम बनाया जा सके लेकिन बसें केवल जसूर तक ही चलेंगी और वहां से आगे की यात्रा के लिए अन्य व्यवस्था की जाएगी। सुरक्षा अधिकारी के निर्देशों के अनुसार, बसों को किसी भी स्थान पर रुकने की आवश्यकता होगी तो वे रुकने का पालन करेंगे।

Share the news