
सोलन: श्री बालमुखंद एपेक्स हॉस्पिटल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. जितेन शर्मा ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज करते हुए एक महिला मरीज के गर्भाशय से 5 महीने के गर्भ के बराबर आकार की विशाल रसौली (फाइब्रॉइड) को सफलतापूर्वक निकालने में सफलता प्राप्त की है।
मरीज को लंबे समय से पेट में तेज दर्द, भारीपन और असुविधा की समस्या बनी हुई थी। जांच में पता चला कि गर्भाशय में एक अत्यधिक बड़ी रसौली मौजूद है। चुनौतीपूर्ण स्थिति को देखते हुए डॉ. शर्मा ने उन्नत लेप्रोस्कोपिक तकनीक का सहारा लिया। दुर्बीन (लेप्रोस्कोपिक) विधि से किया गया यह ऑपरेशन बिना बड़ी कटाई के सम्पन्न हुआ, जिससे मरीज को मिला—
कम दर्द ,कम रक्तस्राव और तेज़ रिकवरी का लाभ
सर्जरी पूरी तरह सफल रही और मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है।
यह उपलब्धि न केवल डॉ. जितेन शर्मा की विशेषज्ञता का प्रमाण है, बल्कि श्री बालमुखंद एपेक्स हॉस्पिटल की आधुनिक सुविधाओं और समर्पित मेडिकल टीम की क्षमता को भी दर्शाती है।





