सनातन धर्म और देवी-देवताओं का तिरस्कार कर रहीं है कंगना : विक्रमादित्य सिंह

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

19 अप्रऐल 2024

Vikramaditya Singh said Kangana is disrespecting Sanatan Dharma and Gods and Goddesses.

कंगना रणौत पर विक्रमादित्य सिंह ने फिर जुबानी हमला किया है। शिमला में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कंगना सनातन धर्म और देवी-देवताओं का तिरस्कार कर रही हैं। जिस तरह के खान-पान से सनातन धर्म का रिश्ता नहीं है, उसको बढ़ावा दे रही हैं। भाजपा सनातन धर्म पर प्रहार कर रही है। आरएसएस और विश्व हिंदू परिषद को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। भाजपा की प्रत्याशी सनातन पर प्रहार कर रही है। भाजपा ने इस मुद्दे पर अपने मुंह पर टेप लगा दी है। इस पर मोहन भागवत और प्रांत प्रमुख से अपील की जाएगी। कहा कि  हिमाचल में सनातन को बचाना जरूरी है।

सनातन धर्म की रक्षा करना मेरा दायित्व है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मेरे लिए मंडी हॉट सीट नहीं। सभी क्षेत्र महत्वपूर्ण हैं। मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा। कहा कि जयराम ठाकुर आज मजबूरी में कर्मचारियों का समर्थन कर रहे हैं।  भाजपा पूरे देश में ओपीएस खत्म कर रही है।  अब तक किए कार्यों के आधार पर जनता के बीच जाएंगे। वहीं, प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव मैदान में है।  हमारी तैयारी पूरी है। चुनाव में जीत के लिए सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी, टिकटों पर जल्द फैसला होगा।

Share the news