
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*
8 अप्रैल 2023
सरकाघाट उपमंडल के बलद्वाड़ा में हिंद केसरी दंगल का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के अलावा बाहरी राज्यों से पहलवान जोर आजमाईश के लिए पहुंचे।
दिल्ली के दिनेश पहलवान ने हिंद केसरी खिताब जीतकर इनामी राशि और गुर्ज हासिल किया। कुश्ती दंगल कमेटी के प्रधान अशोक शर्मा ने बताया कि दंगल में दिल्ली के दिनेश गोलियां और जम्मू के विनिया के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। दिनेश गोलियां ने विनिया को पटखनी देते हुए खिताब अपने नाम किया। विजेता पहलवान को आयोजकों की तरफ से 75 हजार रुपये और गुर्ज भेंट किया जबकि उपविजेता पहलवान को 50 हजार रुपये और ट्राफी दी गई। वहीं मेजर डेरा बाबा नानक व राजू रेईयां वाला के बीच विशेष दंगल का आयोजन किया। इसमें दोनों बराबरी पर रहे।
दोनों को आयोजकों की ओर से 40-40 हजार रुपये दिए गए। एक अन्य मुकाबले में हरियाणा के फारूक और पंजाब के पीटी के बीच दंगल हुआ। इसमें फारूक ने पीटी को पराजित कर विजेता का खिताब अपने नाम किया। विजेता पहलवान को आयोजकों ने 11 हजार रुपये तथा उपविजेता को 9 हजार रुपये दिए गए। छोटी माली का मुकाबला चंडीगढ़ के मखन व राइबाला अमन के बीच हुआ। इसमें मखन विजेता तथा अमन उपविजेता रहा। विजेता को 5100 रुपये तथा उपविजेता को 4100 सौ रुपए दिए गए। सभी विजेता -उपविजेता पहलवानों को सरकाघाट के विधायक दलीप ठाकुर ने सम्मानित किया। इस अवसर पर बलद्वाडा पंचायत की प्रधान ज्ञानो देवी, कुश्ती कमेटी के प्रधान अशोक शर्मा, कमेटी के सचिव रमेश ठाकुर, अरविंद ठाकुर, कैप्टन चौधरी राम ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे
#खबर अभी अभी सोलन ब्यूरो*





