सरकाघाट क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति सुरक्षित, जल गुणवत्ता पर सतत निगरानी : जल शक्ति विभाग

सरकाघाट/मंडी
सरकाघाट उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरछवाढ़ और नवाही क्षेत्र में संचालित उठाऊ पेयजल योजना तताहर की पेयजल आपूर्ति पूरी तरह सुरक्षित है तथा सभी निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुरूप पाई गई है। विभाग द्वारा पेयजल की शुद्धता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमित निगरानी और परीक्षण किया जा रहा है।

अधिशाषी अभियंता, जल शक्ति मंडल सरकाघाट विवेक हाजरी ने बताया कि इस पेयजल योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरछवाढ़ में 45 हजार लीटर क्षमता का एक ओवरहेड टैंक तथा थमेहड़ा में 68 हजार 400 लीटर और 40 हजार लीटर क्षमता के दो भंडारण टैंकों के माध्यम से जल संग्रहण किया जाता है। इस योजना से लगभग 8 हजार की आबादी वाले विभिन्न गांवों को नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति की जा रही है। इसके अतिरिक्त राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट, एसपीएस स्कूल नवाही तथा राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरछवाढ़ को भी इसी योजना से पेयजल उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्र में 15 नवम्बर को पहली बार राजकीय महाविद्यालय सरकाघाट में पीलिया कुछ मामले आने के पश्चात गुणवत्ता बनाए रखने के लिए विभाग द्वारा एहतियाती एवं निगरानीत्मक कदम लगातार उठाए जा रहे हैं। निर्धारित मानकों के अनुसार नियमित क्लोरीनेशन सुनिश्चित किया गया है। जल गुणवत्ता की सतत निगरानी के तहत नियमित रूप से जल नमूने लिए जा रहे हैं, जिनकी जांच जल शक्ति विभाग उपमंडल सरकाघाट की एनएबीएल मान्यता प्राप्त जल परीक्षण प्रयोगशाला में प्रतिदिन की जा रही है।

अधिशाषी अभियंता ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित करते हुए क्षेत्र में स्वच्छता एवं जल भंडारण व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके अंतर्गत स्ट्रीट फूड विक्रेताओं एवं ढाबों की स्वच्छता की जांच की जा रही है तथा प्रभावित और संवेदनशील क्षेत्रों में घर-घर जाकर जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही, घरेलू जल भंडारण टंकियों की भी नियमित जांच की जा रही है।

उन्होंने बताया कि संपूर्ण जल वितरण प्रणाली की गहनता से जांच की गई है और यह सुनिश्चित किया गया है कि पेयजल पाइपलाइन किसी भी दूषित स्रोत, नालियों अथवा अन्य जोखिमपूर्ण संपर्क में न हो। विभाग द्वारा स्थिति पर निरंतर नजर रखी जा रही है तथा किसी भी संभावित जोखिम से निपटने के लिए सभी आवश्यक एहतियाती कदम पूरी सतर्कता के साथ उठाए जा रहे हैं।

जल शक्ति विभाग मंडल सरकाघाट ने आम जनता को आश्वस्त किया है कि क्षेत्र में उपलब्ध करवाई जा रही पेयजल आपूर्ति पूर्णतः सुरक्षित है और भविष्य में भी जल गुणवत्ता बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक प्रयास जारी रहेंगे।

Share the news