सरकाघाट में ढींगरी मशरूम उत्पादन पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

सरकाघाट : किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) सरकाघाट के सौजन्य से बुधवार को ढींगरी मशरूम उत्पादन विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञ धर्मपुर अनिल ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में सरकाघाट क्षेत्र से संबंधित कुल 41 किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर अनिल ठाकुर ने किसानों को ढींगरी मशरूम के पोषक गुणों, इसके आर्थिक महत्व तथा उत्पादन की आधुनिक तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने प्रायोगिक रूप से मशरूम उत्पादन की पूरी प्रक्रिया समझाते हुए किसानों को कम लागत में अधिक आय अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) सरकाघाट के सचिव अजय कुमार तथा कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के खंड तकनीकी अधिकारी महेंद्र भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने के लिए जागरूक किया। उन्होंने किसानों से आग्रह किया गया कि वे एग्रीस्टैक में अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं, ताकि प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि पीएम किसान योजना के सभी लाभार्थियों के लिए पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।
पंजीकरण के लिए किसानों को अपना आधार कार्ड, आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर तथा कोई भी खसरा नंबर लेकर नजदीकी लोक मित्र केंद्र में जाना होगा। किसान hpfr.agristack.gov.in पोर्टल के माध्यम से निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं। इस योजना में सभी पात्र किसान पंजीकरण कर सकते हैं।

Share the news