
#खबर अभी अभी सराहां ब्यूरो*
22 नवम्बर 2024
हिमाचल स्पोर्ट एवं कल्चर क्लब सराहां के सौजन्य से सराहां में करवाई गई कबड्डी प्रतियोगिता का राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी द्वारा समापन किया गया। समापन समारोह में कांग्रेस की गुटबाजी तब सामने आई जब स्टेज के माध्यम से दयाल प्यारी ने मंत्री के सामने ही कार्यक्रम को फ्लॉप कहकर बताया कि युवा कांग्रेस द्वारा जो यह कार्यक्रम किया गया है उन्होंने उन्हें विश्वास में नहीं लिया जिस कारण इस कार्यक्रम में जनता नहीं आई है है। यदि उन्हें पूछा तो इस कार्यक्रम को बेहतर बनाते। परंतु अपने संबोधन में गंगू राम मूसाफिर व राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने इस टूर्नामेंट की पहल करने वाली कमेटी की खूब प्रशंसा की।उन्होंने कहा कि आज का युवा नशे की तरह बढ़ता जा रहा है परंतु जिस तरह के आयोजन की पहल युवाओं द्वारा सराहां में की गई यह एक सराहनीय कदम है।
समापन समारोह पर बोलते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि खेलों को लेकर राज्य सरकार जनप्रिय नीतियां बना रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार ने निर्णय लिया है कि जो भी हिमाचल का खिलाड़ी गोल्ड मेडल जीत कर आएगा उसे 5 करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले को 3, करोड़ व ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले को 2 करोड रुपए की इनाम राशि दी जाएगी।खिलाड़ियों के लिए हर सरकारी नौकरी में 3प्रतिशत का कोटा भी रखा गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार की पहल है कि हर जिला में एक स्टेडियम का निर्माण किया जाए जिसमें खिलाड़ी अपने खेल को खेल सके।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर सीधा हमला करते हुए कहा कि सरकार को गिराने की कोशिश में लगे हुए हैं जबकि प्रदेश में सत्तासीन कांग्रेस सरकार पूरी तरह से बहुमत में है। उन्होंने कहा कि जब भाजपा सरकार प्रदेश से सत्ता से गई व कांग्रेस सरकार सत्तासीन हुई उसके बाद से 75 हजार करोड रुपए का कर्ज कांग्रेस सरकार के ऊपर छोड़कर गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जो वायदे किए थे उसे पहली कैबिनेट की बैठक में पुरानी पेंशन लागू करके शुरुआत की।जिससे 1 लाख 30 हजार कर्मचारियों को लाभ हुआ।
पुलिस भर्ती, पटवारी भर्ती, पीडब्ल्यूडी भर्ती, आई पी एच भर्ती की पोस्ट भरी गई है।उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने रेलवे समेत एक-एक विभाग करके अदनिया अंबानी ग्रुप को भेज दिए हैं। यहां तक की हवाई अड्डे को बेचने की तैयारी है।उन्होंने कहा कि मणिपुर जल रहा है वह महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहा है दूसरी तरफ केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है।उन्होंने अपने संबोधन में विशेष रूप से यह भी कहा कि वह गंगूराम मुसाफिर की बड़ी इज्जत करते हैं क्योंकि जब वह पहली बार चुनाव लड़े थे तो उनके विधानसभा क्षेत्र का बाय इलेक्शन था जिसमें गंगूराम मुसाफिर प्रभारी थे इसलिए मैं उनके कार्य की क्षमता को जानता हूं।इस मौके एडीसी एल आर वर्मा, एसडीएम प्रियंका चंद्रा, जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।





