सराहां में राज्यस्तरीय मॉक ड्रिल: वामन मंदिर क्षेत्र भूकंप से ‘प्रभावित’, 700 मृत, 5500 घायल घोषित

सराहां
6 जून उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां में आज सुबह करीब 9 बजे राज्यस्तरीय 9वीं मेगा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। मॉक अभ्यास में सराहां बाजार स्थित वामन भगवान मंदिर और आसपास की दुकानों व क्षेत्रों को भूकंप से बुरी तरह प्रभावित घोषित किया गया। भूकंप की सूचना मिलते ही उपमंडल आपातकालीन केंद्र पच्छाद सक्रिय हो गया। सायरन बजाकर इंसिडेंट रिस्पॉन्स टीम के कमांडर व तहसीलदार प्रवीण कुमार को तुरंत कार्रवाई में लगाया गया। लायजन ऑफिसर नायब तहसीलदार राशिक अहमद और अन्य बचाव दल स्टेजिंग एरिया में संसाधनों सहित पहुंचे।
ड्रोन सर्वे के माध्यम से सराहां तालाब क्षेत्र में भारी क्षति की पुष्टि हुई। सड़क मार्ग बाधित होने पर जेसीबी से रास्ता साफ किया गया। मॉक रिपोर्ट के अनुसार, करीब 700 ‘लोगों’ की मौत और 5500 ‘घायलों’ की स्थिति दर्शाई गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद ‘अस्पताल’ रैफर किया गया।

एसडीएम पच्छाद व रेस्पॉन्सिबल ऑफिसर डॉ. प्रियंका चंद्रा पूरी टीम के साथ मौके पर मौजूद रहीं और राहत व बचाव कार्यों का निरीक्षण किया। प्रशासन द्वारा मृतकों के परिजनों को ₹25,000 और घायलों को ₹5,000 की फौरी राहत राशि प्रदान की गई।

अस्थाई राहत शिविर में इलाज, राहत सामग्री और रिपोर्टिंग जैसी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गईं। खबर लिखे जाने तक मॉक ड्रिल पूरी तरह नियंत्रण में रही और सभी विभागों ने सामूहिक समन्वय से अभ्यास को सफल बनाया।

Share the news