

खबर अभी अभी स्वांददाता
सलोगड़ा, 26 सितम्बर,25
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सलोगड़ा में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (एन.एस.एस.) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य के . एल. शर्मा रहे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य आनंद ठाकुर ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए शिविर की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि सात दिनों तक चलने वाले इस शिविर में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, साक्षरता अभियान तथा सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
मुख्य अतिथि शर्मा ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से सामाजिक उत्तरदायित्व निभाने और अनुशासन व सेवा भावना को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
शिविर के सफल आयोजन हेतु एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी व स्वयंसेवक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं





