साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सुक्खू सरकार ने धर्मशाला और मंडी में खोले गए नए साइबर थाने किए बंद

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

2 फरवरी 2023

हिमाचल प्रदेश में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सुक्खू सरकार ने धर्मशाला और मंडी में खोले गए नए साइबर थाने ही बंद कर दिए हैं। इनके बंद होने से साइबर अपराधियों को राज्य में लूट की छूट मिली है। यह थाने इसलिए खोले थे, जिससे हिमाचल के लोगों को शिकायत करने के लिए शिमला साइबर थाने में न आना पड़े। हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्री सहित अन्य अधिकारियों के नाम से फेसबुक या इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांग रहे हैं।

आंकड़ों पर गौर करें तो वर्ष 2017 में 972 लोग ठगी का शिकार हुए थे। वर्ष 2022 में यह आंकड़ा 9,110 हो गया है। साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी का शिकार हुए लोगों का आंकड़ा जारी किया है। वर्ष 2017 में 1,723, वर्ष 2019 में 3,057, 2020 में 6,451 और वर्ष 2022 में 9,110 लोगों को साइबर अपराधियों ने ठगा है।

वर्ष 2022 में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर करीब 116 शिकायतें दर्ज हुई हैं। साइबर अपराधी लोगों को ठगने के नए-नए तरीके निकाल रहे हैं। कभी बिजली बिल जमा न होने की बात कही जाती है तो कभी लोन का झांसा देकर लोगों के खाते से पैसे निकाले जा रहे हैं। पतंजलि योगपीठ में अस्पतालों में कमरों की ऑनलाइन बुकिंग को लेकर भी लोगों को ठगा जा रहा है।

#खबर अभी अभी शिमला ब्यूरो*

Share the news