सरकारी सरंक्षण से चल रहा है अवैध नशे का कारोबार
सरकाघाट
हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी
अध्यक्ष यदोपती ठाकुर ने मण्डी जिला के सुंदरनगर में जहरीली शराब पीकर 8 लोगों की मौत पर अफसोस जताते हुए सरकार पर बड़ा हमला बोला हैं।
सुंदरनगर में जिस तरह ज़हरीली शराब के सेवन से आठ लोगों की मौत हुई है उससे यह साफ नज़र आ रहा है कि प्रदेश में अवैध एवम ज़हरीली शराब बेचने का काम बेरोकटोक चल रहा है।यह सब बिना सरकारी संरक्षण के सम्भव नहीं है।
उन्होंने कहा कि माफिया के साथ सरकार की सांठगांठ है।सुंदरनगर की घटना के बाद सरकार को उन विभागों पर भी कड़ी कार्यवाही और मामले दर्ज करने चाहिए थे। इस तरह से अवैध और ज़हरीली शराब को बेचने से रोकथाम करने का ज़िम्मा जिन विभागों का है उन पर सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।इसमें शराब माफिया के साथ साथ वह विभाग भी दोषी हैं जिनके संरक्षण में यह अवैध धंधा फलफूल रहा है।
यदोपती ठाकुर ने कहा कि सरकार का नशा माफिया पर कोई नियंत्रण नहीं रहा है। कहीं ना कहीं सरकार के लोग नशा के सौदागरो के साथ मिले हुए हैं, तभी अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं। मुख्यमंत्री के गृह जिले में इस तरह की घटना होना निंदनीय बात है। सरकारी कलर्क से भांग पकड़ी जा रही है तथा जहरीली शराब से लोगों की मौत होने से एक बार फिर देवभूमि शर्मसार हुई है। जिन लोगों की वजह से ही इस घटना को अंजाम मिला है उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए तथा नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए पंचायत स्तर पर जन जागरण अभियान चलाएं। हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस आम जनमानस से यह अपील करती है कि आप के आस पास अगर कोई नशे का सौदागर है तो उसे पकड़वाने में मदद करें ताकि हमारे समाज से नशे का जहर खत्म हो सके।